आईपीएल टी20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया है। कल रात बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। विराट कोहली ने सर्वाधिक 70 रन जबकि देवदत्त पड्डिकल ने 50 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना पाई। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन और ध्रुव जुरेल ने 47 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स के लिए जोश हैज़लवुड ने 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ये मैच चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।