आईपीएल टी20 क्रिकेट में आज राजस्थान रॉयल्स का जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। सभी की निगाहें फिर से 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जिन्होंने अपने पिछले मैच में 35 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। उनका प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के करो या मरो वाले मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकता है।
कल के मैच में, पंजाब किंग्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 19 ओवर 2 गेंद में 190 रन पर आउट हो गई। पंजाब किंग्स ने 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट पर 194 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।