पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच वर्षा के कारण रुका हुआ है। मैच रुकने तक भारत ने 11 ओवर और 5 गेंदों में 3 विकेट पर 37 रन बना लिए थे। श्रेयस अय्यर 20 गेंदों पर 6 और अक्षर पटेल 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वर्षा के कारण देरी से शुरू होने के कारण इस मैच को पहले ही 49 ओवर का कर दिया गया था। भारत की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले 10 ओवरों के भीतर ही आउट हो गए।