दिसम्बर 10, 2025 11:25 पूर्वाह्न

printer

क्रिकेट: भारत ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया

भारत ने पांच मैचों की टी-ट्वेन्‍टी श्रृंखला के पहले मैच में कल दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। ओडिशा के कटक में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। 176 रन के जबाव में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 74 रन पर ढेर हो गई।

 

अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिये किए। हार्दिक पांडया ने सिर्फ 28 गेंद में 59 रन की तूफानी पारी खेली। उन्‍होंने छह चौके और चार छक्‍के लागए। हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला बृहस्‍पतिवार को चंडीगढ़ में शाम सात बजे से होगा।