ए.सी.सी. पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दोहा में अंतिम लीग स्टेज मुकाबले में भारत ए और ओमान ए आमने-सामने होंगे। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। भारत के लिए आज का मैच बहुत महत्वपूर्ण है। भारत और ओमान के दो मैचों से दो-दो अंक हैं और आज की विजेता टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
Site Admin | नवम्बर 18, 2025 7:20 पूर्वाह्न | #AsiaCupRisingStars #IndiaA #OmanA #CricketNews #RisingStars2025 #CricketFans #MatchDay
क्रिकेट: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 लीग स्टेज का आज अंतिम मुकाबला, भारत ए और ओमान ए होंगे आमने-सामने