आईपीएल क्रिकेट में कल रात राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गये मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट खोकर 17 ओवर और एक गेंद में 188 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। संजू सैमसन ने 41 रन का योगदान किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविचंद्रन आश्विन ने दो विकेट लिये।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट पर 187 रन बनाए थे। आयुष म्हात्रे ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट लिए। आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज आईपीएल क्रिकेट में मुम्बई इंडियंस का सामना डेल्ही कैपिटल्स से होगा। मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।