महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के उम्मीदवार होंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
श्री नड्डा ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगियों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाना है ताकि उपराष्ट्रपति चुनाव आम सहमति से संपन्न हो जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह एनडीए के सहयोगियों और विपक्षी दलों से इस संबंध में संपर्क किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बोर्ड के अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल हुए।
चुनाव अगले महीने की 9 तारीख को होगा। जगदीप धनखड़ के उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है।