अगस्त 18, 2025 1:23 अपराह्न

printer

गज़ा में युद्धविराम और हमास बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर इज़रायल में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

इज़रायल के हज़ारों नागरिकों ने रविवार को गज़ा में युद्धविराम और हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं और नागरिकों ने तेल अवीव के बंधक चौक, यरुशलम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर और अन्य प्रमुख स्‍थानों पर भी  विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

 

इस विरोध प्रदर्शन के बाद राजमार्ग अवरुद्ध कर दिए गए। पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ़्तार किया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को हराए बिना युद्ध समाप्त करने से 7 अक्टूबर, 2023 की घटना के दोहराए जाने का खतरा होगा।

 

 

 

यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ जब गज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने युद्ध शुरू होने के बाद से लगभग 62 हजार लोगों के मारे जाने की सूचना दी और संयुक्त राष्ट्र ने अभूतपूर्व भुखमरी की चेतावनी दी। जुलाई से युद्धविराम वार्ता रूकने से इस युद्ध के समाधान के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।