गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना आज की जाएगी। जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिकाओं, तीन तालुका पंचायत और विभिन्न स्थानीय निकायों के मध्यावधि और उपचुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था। कुल 5084 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद है।
राज्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, जूनागढ़ नगर निगम चुनाव के लिए 44 दशमलव तीन, दो प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 66 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए 61 दशमलव छह, पांच प्रतिशत और तालुका पंचायत चुनाव में 65 दशमलव शून्य सात प्रतिशत मतदान हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया कि मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।