मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 19, 2025 8:01 पूर्वाह्न | climate summit | COP-30 | deforestation

printer

सीओपी-30 जलवायु शिखर सम्मेलन में सभी से वर्ष 2030 तक वनों की कटाई रोकने का किया गया आग्रह

विश्व वन्यजीव कोष और ग्रीनपीस ने संयुक्त राष्ट्र सीओपी-30 जलवायु शिखर सम्मेलन में सभी से वर्ष 2030 तक वनों की कटाई रोकने के लिए एक रूपरेखा पर सहमत होने का आग्रह किया है। ब्राज़ील में 10 नवंबर से शुरू हुआ संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 21 नवंबर को सम्पन्न होगा। कल संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में कल विश्व वन्यजीव कोष की अंतर्राष्ट्रीय महानिदेशक किर्स्टन शूइट और ग्रीनपीस ब्राज़ील की कार्यकारी निदेशक कैरोलिना पास्क्वाली ने कहा कि सीओपी-30 को वनों की कटाई रोकने के लिए एक ठोस, समयबद्ध योजना प्रस्तुत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेज़न के मध्य में आयोजित होने वाले सीओपी-30 को अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना चाहिए और समुदायों और प्रकृति के लिए योगदान देना चाहिए।