मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 3, 2024 4:16 अपराह्न | Convention on Biological Diversity

printer

COP-16: जैव विविधता संधि में शामिल विभिन्‍न देशों की 16वीं बैठक- कॉप-16 सम्‍मेलन कोलंबिया के काली में सम्‍पन्‍न

जैव विविधता संधि में शामिल विभिन्‍न देशों की 16वीं बैठक- कॉप-16 सम्‍मेलन कोलंबिया के काली में सम्‍पन्‍न हो गया। इसमें जैव विविधता को संरक्षित रखने में मूल निवासियों और अफ्रीकी नस्‍ल के समुदायों की आवश्‍यक भूमिका को स्‍वीकार किया गया।  सम्‍मेलन की अध्‍यक्ष सुसाना मुहम्‍मद और कोलंबिया के विदेश मंत्री लुई गिल्‍बर्टो मुरिलो ने इस निर्णय का स्‍वागत किया है। “प्रकृति के साथ शांति” विषय के साथ कॉप-16 ने कई महत्‍वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण जहाजरानी क्षेत्रों की पहचान और उनकी संरक्षा के लिए एक वैश्विक  कोष की स्‍थापना का समझौता शामिल है। वर्ष 2026 से पहले तक कोलंबिया इस सम्मेलन का अध्‍यक्ष बना रहेगा। वर्ष 2026 में इसकी अध्‍यक्षता आर्मेनिया करेगा।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला