केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल नई दिल्ली में डेयरी क्षेत्र पर कार्यशाला का उदघाटन करेंगे। कार्यशाला में सहकारिता मंत्रालय तथा पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन मंत्रालय की नीतियों और पहलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इसका उद्देश्य पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ आर्थिक विकास सुनिश्चित करते हुए टिकाऊ डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला के दौरान कई राज्यों में बायोगैस संयंत्र लगाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसमें टिकाऊ खाद प्रबंधन मॉडल पर तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे, जो डेयरी अपशिष्ट को बायोगैस और जैविक उर्वरकों में परिवर्तित करते हैं।