सिंचाई और नियंत्रण विभाग में कथित घोटाले में दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एक ठेकेदार और विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने चार करोड़ रुपये से अधिक की सार्वजनिक धनराशि ऐसे कार्यों के लिए जारी कर दी जो कभी हुए ही नहीं।
सिंचाई और नियंत्रण विभाग में कथित घोटाले के अतिरिक्त आरोपी ने विभाग के नाम पर करीब सवा दो करोड़ रुपये की फर्जी परफॉर्मेंस बैंक गारंटी स्वीकार कर ली। गिरफ्तार कर्मचारी वर्तमान में अपने पद से निलंबित हैं। मामले में अन्य अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका पर जांच जारी है। पुलिस के अनुसार आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।