अगस्त 19, 2024 7:54 अपराह्न | Manipur- continuous rain

printer

मणिपुर में लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

मणिपुर में लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और राज्य के विभिन्न स्थानों से भूस्खलन और अचानक बाढ़ की खबरें आई हैं।

    भारी बारिश के कारण आज सुबह इंफाल जिरीबाम रोड पर दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन हुआ। दूसरी ओर इंफाल दीमापुर रोड पर कांगपोकपी जिले के डेली गांव के पास भूस्खलन हुआ, जिससे घंटों तक यातायात जाम रहा।

         इंफाल के मौसम केन्‍द्र ने आने वाले दिनों में मणिपुर में भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।