अगस्त 3, 2025 5:14 अपराह्न

printer

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत और दक्षिण कोरिया में लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित

दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रांत और दक्षिण कोरिया दोनों ही जगह पर मौसम की स्थिति खराब बनी हुई है और लगातार बारिश के साथ तेज़ हवाओं से काफी नुकसान होने का खतरा है।

   

ग्वांगडोंग में सरकार ने मंगलवार तक मूसलाधार बारिश के अनुमान के चलते आपातकालीन सेवाओं को तेज कर दिया है। प्रशासन तटीय शहरों खासतौर पर दक्षिणी पर्ल रिवर डेल्टा में संभावित बाढ़ और जलभराव की आशंका को देख‍ते हुए हर तरह से तैयार है। अधिकारियों ने निवासियों से सुरक्षित रहने और जरूरत पड़ने पर वहां से निकाले जाने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया है।

   

इस बीच, दक्षिण कोरिया में भी 150 मिलीमीटर तक बारिश होने की उम्मीद है और पूरे देश में लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों में दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण ग्योंगसांग और उत्तरी जिओला प्रांत में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन और मौतें होने के बाद आपातकालीन तैयारियों को और तेज कर दिया गया है।

   

दोनों देशों ने स्थिति पर बारीकी से नजर बनायी हुई है। नागरिकों को मौसम संबंधी रिपोर्ट के बारे में लगातार जानकारी रखने और जोखिम भरे क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जा रही है।