मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2025 6:01 अपराह्न

printer

अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी

अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ईटानगर ने अगले चौबीस घंटों में पूरे राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश, तूफान और तेज़ हवाओं की संभावना जताई है। केंद्र ने 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

    लोहित जिले में लोहित नदी और उसकी सहायक नदियां पूरे वेग से बह रही हैं और जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने मछली पकड़ने, नदी के किनारों से लकड़ी और अन्य सामग्री एकत्र करने पर रोक लगा दी है।