देश में चिकित्सा उपचार के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है। वर्ष 2020 में इलाज के लिए अस्पतालों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 183 थी जो 2023 में बढ़कर 635 हो गई है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जो लोग भारत में चिकित्सा उपचार का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के आधिकारिक पोर्टल की शुरूआत की है। यह पोर्टल भारत में अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा जानकारी को सुव्यवस्थित करने में मदद करता है।