जनवरी 6, 2025 5:31 अपराह्न | BIS | Prahlad Joshi | Silver

printer

उपभोक्‍ता कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चांदी की आवश्‍यक हॉलमार्किंग पर विचार करने का सुझाव बीआईएस को दिया

उपभोक्‍ता कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज उपभोक्‍ताओं की मांग के बाद चांदी तथा चांदी की कलाकृतियों की आवश्‍यक हॉलमार्किंग पर विचार करने का सुझाव भारतीय मानक ब्‍यूरो- बीआईएस को दिया। नई दिल्‍ली में भारतीय मानक ब्‍यूरो के 78वें स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि देश की प्रगति सिर्फ इसके मानकों से निर्धारित होगी। उन्‍होंने कहा कि 1947 में बीआईएस की स्‍थापना के बाद विभिन्‍न क्षेत्रों में यह मानकों को तैयार करने, लागू करने और इसे बढावा देने में सहायक रहा है। श्री जोशी ने कहा कि गुणवत्‍ता पारिस्थितिकी तंत्र का आधार गुणवत्‍ता नियंत्रण आदेशों का कार्यान्‍वयन है। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्‍ता नियंत्रण आदेश न सिर्फ उपभोक्‍ताओं की रक्षा करते हैं बल्कि भारतीय उद्योगों की वैश्‍विक विश्‍वसनीयता भी बढाते हैं। श्री जोशी ने बताया कि आज बीआईएस 750 से अधिक उत्‍पादों को प्रभावित करने वाले लगभग 200 गुणवत्‍ता नियंत्रण आदेश जारी कर चुका है। श्री जोशी ने देश के चिकित्‍सा उपकरणों का मानक सुनिश्चित करने का श्रेय भी बीआईएस को दिया।