दिल्ली मेट्रो रेल निगम- डीएमआरसी ने हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास फेज-चार मजेंटा लाइन एक्सटेंशन कॉरिडोर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर अब तक के सबसे ऊंचे बिंदु का निर्माण पूरा किया है। इससे पहले धौला कुआं पर बना बिंदु सबसे ऊंचा था।
यह बिंदु हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के खंबा नंबर 340 पर 28 दशमलव 362 मीटर की प्रभावशाली रेल स्तर की ऊंचाई पर बना है, जो अब डीएमआरसी नेटवर्क का सबसे ऊंचा बिंदु है।