मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 8:26 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS

printer

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गंगा पर रोड रेल ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर गंगा पर रोड रेल ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।  2 हजार 642 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंज़ूरी दी थी। लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने बताया कि यह मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना वाराणसी और चंदौली जिलों से होकर गुजरेगी। इस परियोजना से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 30 किलोमीटर की वृद्धि होगी। 

 

इस फैसले पर वाराणसी और चंदौली के लोगों ने खुशी जताई है। चंदौली के फल और सब्ज़ी व्यापारी नारायण प्रसाद ने कहा कि इस पुल के निर्माण से व्यापारियों को समय से कच्चा माल मिल सकेगा।