भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह उनकी हताशा और कांग्रेस की लगातार हार की प्रतिक्रिया है।
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि लोग जानते हैं कि कौन सी पार्टी राष्ट्रविरोधी ताकतों, शहरी नक्सलियों और देश को बदनाम करने की कोशिश करने वालों का समर्थन करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी की जन-समर्थक और गरीब-समर्थक नीतियों को चुनौती देने में असमर्थ है।