कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इसमें छह पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल हैं। डॉ. मनोहर लाल शर्मा को बिल्लवार, चौधरी लाल सिंह को बासोहली, रमन भल्ला को आर एस पुरा-जम्मू दक्षिण, योगेश साहनी को जम्मू पूर्व, यशपाल कुंडल को रामगढ़ और मूलाराम को माढ़ सीट से टिकट दिया गया है। पूर्व विधायक हाजी अब्दुल रशीद डार को सोपोर और ठाकुर बलबीर सिंह को जसरोटा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दो मौजूदा जिला विकास पार्षदों को भी पार्टी ने चुनाव में उतारा है। पार्टी ने छम्ब, अखनूर और सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।
जम्मू उत्तरी, उधमपुर पूर्वी, विजयपुर और कठुआ से नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे जबकि चेनानी सीट से नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।