लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल बिहार के सासाराम से “मताधिकार यात्रा” की शुरुआत करेंगे।
यह यात्रा 16 दिनों तक राज्य के 25 जिलों से होकर गुज़रेगी। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि यह यात्रा लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता भी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं को उजागर किया जाएगा।