कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश में हाथरस भगदड में मारे गये लोगों के परिवारों से मुलाकात की। हादसे में 121 लोगों की जान गई थी। श्री गांधी ने प्रभावित परिवारों को अधिकतम मुआवजा देने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुआवजा समय से देने का आग्रह किया।
इस बीच, हादसे की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 15 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों सहित लगभग एक सौ लोगों के बयान शामिल हैं। दो जुलाई को नारायण साकार हरि ऊर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान भगदड मची थी।