मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2024 7:53 अपराह्न

printer

कांग्रेस सत्ता के लालच में खुलेआम अनर्गल अभियान चला रही हैः भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी के आधारहीन आरोपों का जिस प्रकार दो टूक जवाब दिया है, उससे पता चलता है कि कांग्रेस सत्ता के लालच में खुलेआम अनर्गल अभियान चला रही है।

 

नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्‍ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्‍य है कि कांग्रेस संवैधानिक संस्‍थाओं को नीचे दिखाने और अपमान करने का प्रयास कर रही है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा कच्‍चाचिठठा सामने आ गया है कि उसका लोकतांत्रिक संस्‍थाओं पर भरोसा नहीं है।

 

    श्री त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भारतीय व्‍यवस्‍था को कमजोर करने के लिए कुछ भी कर सकती है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों के बिल्‍कुल विरुद्ध है। श्री त्रिवेदी का कहना था कि कांग्रेस पार्टी को इसके लिए न केवल निर्वाचन आयोग से बल्कि समस्‍त देशवासियों से भी माफी मांगनी चाहिए।

 

    निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के संबंध में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में आयोग ने पार्टी और अन्‍य राजनीतिक दलों को इस प्रकार के निराधार और सनसनीखेज आरोप लगाने के खिलाफ सावधान करते हुए कहा कि मतदान और मतगणना के संवेदनशील अवसर पर ऐसे आरोप न लगाए जाएं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला