अगस्त 12, 2024 9:50 अपराह्न | भाजपा हिंडनबर्ग

printer

कांग्रेस और अमरीका की शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग चाहते हैं कि भारतीय बाजार ढह जाएः भाजपा

 

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस और अमरीका की शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग चाहते हैं कि भारतीय बाजार ढह जाए लेकिन देश का बाजार, कंपनियां और निवेशक मजबूत बुनियादी सिद्धांतों पर खड़े हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने नई दिल्ली में कहा कि रिपोर्ट के बावजूद आज शेयर बाजार में केवल शून्‍य दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट आई है।

 

श्री वल्लभ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस नेताओं ने रिपोर्ट जारी होने के कुछ सेकंड के भीतर ही सोशल मीडिया पर रिपोर्ट के बारे में पोस्ट करना क्यों शुरू कर दिया।

 

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यह कोई शोध रिपोर्ट नहीं है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बदनाम करने की हिंडनबर्ग की साजिश है और कांग्रेस इसका समर्थन कर रही है।