मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2025 6:53 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल और ईरान के बीच मिसाइल हमलों से बढ़ा संघर्ष

इस्राइल और ईरान के बीच मिसाइल हमलों से संघर्ष बढ़ गया है। ईरान के मिसाइलों ने इस्राइल के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जबकि इस्राइली सेना ने कल तेहरान में सैन्‍य ठिकानों पर नए हमले किए। इस संघर्ष से पश्चिम एशिया की स्थिति खतरनाक हो गई है।

 

    इस्राइल के सैन्‍य अधिकारियों ने बताया है कि उन्‍होंने ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों को बीच में ही नष्‍ट कर दिया गया। हालांकि, इसका इस्राइल के मध्‍य भाग में काफी असर पड़ा है।  सेना ने घोषणा की है कि वह ईरान के सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल ठिकानों पर हमला जारी रखेगा और उन्‍हें नष्‍ट कर देगा। सेना ने कहा है कि ईरान के पास इस्राइल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाले हथियारों का भंडार है।

 

    अमरीका ने बढ़ते संघर्ष के बीच इस्राइली बलों को मज़बूत करने की दिशा में तेजी से काम किया है। अमरीका की नौसेना ने विध्‍वंशक पोत थॉम्‍स हडनर को भूमध्‍य सागर से, पूर्वी भूमध्‍य सागर की दिशा में जाने का निर्देश दिया है। इस पोत में बैलिस्टिक मिसाइलों का मुकाबला करने की क्षमता है।

 

अमरीका की वायु सेना और नौसेना के एक विध्‍वंशक पोत ने इस्राइल को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों को नाकाम करने में पहले ही मदद की है।    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला