नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज 39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय नेत्र बैंक की अध्यक्ष डॉ.राधिका टंडन ने सम्मेलन की अध्यक्षता की और कॉर्निया प्रत्यारोपण के महत्व और इस बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए डॉ. टंडन ने नेत्रदान से जुड़ी बाधाओं की चर्चा की और कहा कि यह कई लोगों को नया जीवन दे सकता है।