मार्च 5, 2025 9:19 अपराह्न

printer

‘जयपुर घोषणा’ सर्वसम्मति से अपनाने के साथ संपन्न

एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वां क्षेत्रीय 3-आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम आज सदस्य देशों द्वारा ‘जयपुर घोषणा’ सर्वसम्मति से अपनाने के साथ संपन्न हो गया। इसमें राष्ट्रीय नीतियों, परिस्थितियों और क्षमताओं के अनुसार देशों को सांकेतिक रणनीतियाँ सुझाने के लिए एक मार्गदर्शन दस्तावेज़ तैयार किया गया है।

 

जयपुर घोषणा के एक भाग के रूप में, एक वैश्विक गठबंधन के रूप में एक सहयोगी ज्ञान मंच, सी-3 यानी पुन: उपयोग के लिए शहरों का गठबंधन पर भी सहमति व्यक्त की गई है।

 

घोषणा में अनौपचारिक क्षेत्रों, लैंगिक और श्रम मुद्दों को भी शामिल किया गया है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समापन सत्र में शामिल हुए।

 

समापन भाषण में श्री  मनोहर लाल ने कहा कि ‘जयपुर घोषणापत्र’ साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के सरकारी निकायों, शहरी प्राधिकरणों, विशेषज्ञों और गैर सरकारी संगठनों सहित 38 देशों के प्रतिभागी शामिल हुए।