हमास द्वारा गलती से इस्राइली बंधक शिरी बिबास की जगह एक फिलिस्तीनी महिला का शव इस्राइल को सौंपने के बाद प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने बदला लेने की धमकी दी है। इससे इस्राइल और फलिस्तीन के बीच युद्धविराम पर चिंता बढ़ गई है। इस बीच बंधकों की अगली तय अदला-बदली आज भी होगी। इसमें हमास सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले, छह इस्राइली बंधकों को रिहा करेगा।
हमास, स्थिति की समीक्षा करने पर सहमत हो गया है और इस बात पर जोर दे रहा है कि वह युद्धविराम की शर्तों का पालन कर रहा है। इस बीच, इस्राइल ने हमास पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
उधर, अमरीकी दूत एडम बोहलर ने गलत शव की रिहाई की निंदा की है। उन्होंने इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताते हुए हमास को सभी बंधकों को रिहा करने या गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।