नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मु ने सीएजी संस्थान और देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज रांची में एक खेल परिसर का उद्घाटन किया। यह खेल परिसर सीएजी की क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी टीमों के लिए बनाया गया है। सीएजी संस्थान के पास खिलाड़ियों की टीम है जिनके नियमित अभ्यास और शिविरों के लिए खेल मैदान की आवश्यकता थी। रांची खेल परिसर भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के सभी आउटडोर खेलों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जहां स्थानीय खिलाड़ी भी अभ्यास कर सकते हैं।