मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 31, 2024 1:49 अपराह्न | 5G spectrum | Jyotiraditya Scindia | Lok Sabha

printer

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से 11 हजार 340 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ 

  

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी 2023-24 से सरकारी खजाने में 11 हजार 340 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। आज लोकसभा में एक उत्तर में श्री सिंधिया ने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी 2023-24 मुख्य रूप से दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस वर्ष समाप्त होने वाले स्पेक्ट्रम को फिर से भरने और मौजूदा मोबाइल सेवाओं को बढ़ाने का अवसर देकर सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए आयोजित की गई थी। 

उन्होंने कहा कि नीलामी 25 जून को शुरू हुई और सात दौर की बोली के बाद 26 जून को समाप्त हुई। श्री सिंधिया ने कहा कि आरक्षित कीमतों की सिफारिश भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई को सौंपा गया कार्य है जो एक स्वतंत्र नियामक है। उन्‍होंने कहा कि ट्राई हितधारकों के साथ उचित परामर्श प्रक्रिया के बाद आरक्षित कीमतों की सिफारिश करता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला