दिसम्बर 10, 2025 8:45 अपराह्न

printer

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की उपाध्यक्ष लॉरेन ड्रेयर से मुलाकात की

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की उपाध्यक्ष लॉरेन ड्रेयर से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिंधिया ने बताया कि बैठक के दौरान पूरे भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि डिजिटल रूप से सशक्त भारत में देश के दूरदराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने में उपग्रह प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि उपग्रह प्रौद्योगिकी से डिजिटल समावेशन और व्यापक विकास को गति मिलेगी तथा देश के प्रत्येक नागरिक की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित होगी।