उत्तर प्रदेश में आज से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज लखनऊ के अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से निजात पाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
अभियान के तहत आज से विशेष टीमें घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। श्री पाठक ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में राज्य सरकार के 13 विभाग लगे हुए हैं। इस अभियान के तहत पूरे महीने शहरी और ग्रामीण इलाकों में सफाई और सैनिटाइजेशन, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा। आज भी अलग-अलग जिलों में कई जागरूकता अभियान शुरू हुए जिनमें बाइक रैली और शपथ ग्रहण समारोह शामिल हैं।