जनवरी 6, 2026 4:53 अपराह्न | Commission Air Management

printer

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने नोएडा में 142 सड़क खंडों का चलाया निरीक्षण अभियान

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने नोएडा में एक सौ 42 सड़क खंडों का निरीक्षण अभियान चलाया। यह निरीक्षण कल सड़क सफाई, मशीनी सफाई और मौजूदा श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना-ग्रेप के प्रावधानों के अंतर्गत सड़क खंडों के समग्र रखरखाव की स्थिति का आकलन करने के लिए किया गया था।

निरीक्षण किए गए कुल एक सौ 42 खंडों में से केवल चार में धूल का उच्च स्तर दिखाई दिया, 24 में मध्यम स्तर की धूल, 66 में धूल की तीव्रता कम दर्ज की गई और 48 में धूल दिखाई नहीं दी। आयोग ने कहा कि स्वच्छ वायु अभियान के अंतर्गत ऐसे प्रवर्तन अभियान राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि धूल कम करने और खुले में आग जलाने की रोकथाम के लिए वैधानिक निर्देशों और ग्रेप उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।