मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने  राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में 4 करोड़ 50 लाख वृक्षारोपण का उच्च लक्ष्य निर्धारित किया

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने  राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में 4 करोड 50 लाख वृक्षारोपण का उच्च लक्ष्य निर्धारित किया है। ये कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान किेया जाएगा। पिछले वर्ष पूरे एनसीआर में लगभग तीन करोड 85 लाख पौधारोपण का लक्ष्य था, जिसमें से इस वर्ष लगभग 3 करोड़ 60 लाख सफलतापूर्वक पौधारोपण किया गया।

 

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि आयोग शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान आधारित संगठनों और अन्य वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों में बड़े पैमाने पर हरियाली और जैव-विविधता पर जोर दे रहा है। एनसीआर में सभी सड़क एजेंसियों को सलाह दी गई है कि वे प्रमुख सड़कों के किनारों पर भी हरियाली रखें।