वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज से सऊदी अरब की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। इसका उद्देश्य भारत और सऊदी अरब के बीच साझेदारी बढ़ाना तथा व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग के क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश करना है। वे सऊदी अरब के रियाध में 8वें भावी निवेश पहल सम्मेलन में भी भाग लेंगे।
श्री गोयल सऊदी अरब के प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे। इस दौरान ऊर्जा रूपांतरण, डिजिटल सुधार और व्यापार सुविधा संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी। श्री गोयल भारत-सऊदी अरब साझेदारी परिषद के अंतर्गत अर्थव्यवस्था और निवेश समिति की दूसरी मंत्रि-स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इस दौरान कृषि, खाद्य-सुरक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी तथा बुनियादी ढांचा विकास पर चर्चा होगी। श्री गोयल सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास में एक जिला, एक उत्पाद वॉल का भी अनावरण करेंगे।