वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश भर के 10 करोड़ छोटे खुदरा विक्रेताओं की बेहतरी के लिए परस्पर सहयोग के प्रयासों पर बल दिया है। आज नई दिल्ली में रोजगार और उपभोक्ता कल्याण पर ई-कॉमर्स के प्रभाव से सम्बंधित एक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि खुदरा विक्रेताओं का अभी भी एक ऐसा बड़ा वर्ग है, जिसे अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सकारात्मक कार्रवाई की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लोग पूरी तरह से ई-कॉमर्स पर निर्भर नहीं रह सकते, इसलिए खुदरा विक्रेताओं की सहायता करना जरुरी है। श्री गोयल ने लोगों से आग्रह किया कि नौकरियों, अवसरों और देश के भविष्य के निर्माण में वे अपनी भी भूमिका निभाएं।
Site Admin | अगस्त 21, 2024 2:01 अपराह्न
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश भर के 10 करोड़ छोटे खुदरा विक्रेताओं की बेहतरी के लिए परस्पर सहयोग के प्रयासों पर बल दिया