वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह एक बेहतरीन बजट है जिसमें सरकार ने नौ प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि आने वाले वर्षो में यह बजट भारत को विकास के पथ पर ले जाएगा। और इससे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रचुर संभावनाएं बनेंगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बजट से विशेषकर युवाओं में भारत की क्षमताओं को लेकर एक बार फिर भरोसा पैदा किया है। इसमें गरीबो, महिलाओं और किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उपाय भी किए गए हैं।