वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी मज़बूत करने के लिए आज से जर्मनी की यात्रा पर होंगे। वर्ष 2025 में भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ को देखते हुए उनकी यह यात्रा जर्मनी के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगी।
पीयूष गोयल जर्मनी की आर्थिक मामलों और ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि बैठक के दौरान होने वाली चर्चा भारत-जर्मनी आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने तथा व्यापार और निवेश सहयोग बढ़ाने के नए रास्ते तलाशने पर केंद्रित होंगी।
पीयूष गोयल बर्लिन ग्लोबल डायलॉग के तीसरे संस्करण में वक्ता के रूप में भी भाग लेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस यात्रा के दौरान पीयूष गोयल प्रमुख जर्मन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा वे जर्मन मिटेलस्टैंड कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुखों के साथ गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। पीयूष गोयल लक्ज़मबर्ग के उप प्रधान मंत्री जेवियर बेटेल के साथ बैठक में द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।