वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल नई दिल्ली में ट्रेड इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स -टीआईए पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल एक लागत-प्रभावी और ओपन-सोर्स समाधान है। यह उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन को प्राथमिकता देता है। यह पोर्टल 28 से अधिक डैशबोर्ड पर 270 से अधिक इंटरैक्टिव विज़ुअलाइज़ेशन प्रदान करता है।
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि हितधारकों को सर्वोत्तम निर्णय लेने में सहाय़ता करने के लिए व्यवसायों को व्यापार डेटा के साथ अधिक पारदर्शी होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल आयातकों, निर्यातकों, स्टार्टअप्स और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए नए विचार प्रदान करेगा। श्री गोयल ने कहा कि वैश्विक सेवा क्षेत्र में उपलब्ध अपार अवसर अब सभी के लिए सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल निर्यातकों को मुक्त व्यापार समझौतों का बेहतर उपयोग करने में सहायता करेगा। श्री गोयल ने कहा कि इस पोर्टल में व्यापार विविधीकरण को प्रोत्साहन देने, भारत के व्यापार क्षेत्र को नए उत्पादों और नए अवसरों के लिए विस्तारित करने की क्षमता है।