वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। श्री गोयल ने कहा कि बोर्ड, हल्दी किसानों के कल्याण, हल्दी की बेहतर किस्मों के विकास और निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
उन्होंने कहा कि देश के 20 राज्यों में हल्दी का उत्पादन होता हैं और विश्व की लगभग 70 प्रतिशत हल्दी की पैदावार भारत में होती है।