कोलम्बिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अपने एक मछुआरे की मौत के लिए अमरीका को जिम्मेदार ठहराया है। यह मछुआरा एक जहाज पर अमरीकी हमले में मारा गया था। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का कहना है कि यह हमला नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए किया गया। ट्रम्प ने कोकिन और फेंटानिल की तस्करी रोकने के लिए कैरिबियाई क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत अमरीकी सेना ने सितम्बर के बाद से कई नौकाओं को नष्ट कर दिया हे।
कोलम्बिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि मछुआरे नागरिक की हत्या कर अमरीका ने कोलम्बिया के जलक्षेत्र का उल्लंघन किया है और मृतक मछुआरे का नशीले पदार्थों की तस्करी से कोई लेना देना नहीं था।