मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2025 11:15 पूर्वाह्न

printer

कोलम्बिया के राष्‍ट्रपति ने अपने एक मछुआरे की मौत के लिए अमरीका को जिम्‍मेदार ठहराया

कोलम्बिया के राष्‍ट्रपति गुस्‍तावो पेट्रो ने अपने एक मछुआरे की मौत के लिए अमरीका को जिम्‍मेदार ठहराया है। यह मछुआरा एक जहाज पर अमरीकी हमले में मारा गया था। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प का कहना है कि यह हमला नशीले पदार्थों की तस्‍करी रोकने के लिए किया गया। ट्रम्‍प ने कोकिन और फेंटानिल की तस्‍करी रोकने के लिए कैरिबियाई क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत अमरीकी सेना ने सितम्‍बर के बाद से कई नौकाओं को नष्‍ट कर दिया हे।

 

कोलम्बिया के राष्‍ट्रपति ने कहा है कि मछुआरे नागरिक की हत्‍या कर अमरीका ने कोलम्बिया के जलक्षेत्र का उल्‍लंघन किया है और मृतक मछुआरे का नशीले पदार्थों की तस्‍करी से कोई लेना देना नहीं था।