जनवरी 21, 2026 1:41 अपराह्न

printer

कोलंबिया: चुनावों से पहले बजट का संकट, सांसदों के वेतन में लगभग 30% की कटौती

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस साल होने वाले चुनावों से पहले बजट संकट का सामना कर रहे देश के सांसदों के वेतन में लगभग 30 प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया है। पिछले वर्ष, कोलंबिया के सांसदों का मासिक वेतन लगभग 13 हजार डॉलर था। यह देश के न्यूनतम वेतन से लगभग 32 गुना अधिक था।

कल जारी एक आदेश में पेट्रो ने लंबे समय से चले आ रहे विशेष सेवा बोनस को समाप्त कर दिया है। इससे सांसदों का मासिक वेतन घटकर लगभग 9,400 डॉलर हो गया है। कोलंबिया के अधिकतर कामगार लगभग 500 डॉलर प्रति माह कमाते हैं।

सरकार ने कहा कि सांसदों का वेतन देश की आर्थिक स्थिति के अनुपात में नहीं है और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को प्रभावित किए बिना मितव्ययिता के उपाय आवश्यक हैं। यह बदलाव जुलाई में नई कांग्रेस के चुने जाने के बाद लागू होगा। विधायी चुनाव मार्च में और उसके बाद मई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

यह वेतन कटौती ऐसे समय में हुई है जब सरकार इस साल स्वास्थ्य बीमा भुगतान, ईंधन सब्सिडी और सैन्य बुनियादी ढांचे के लिए लगभग 4 अरब डॉलर जुटाने का प्रयास कर रही है। श्री पेट्रो के शासनकाल में सार्वजनिक व्यय में तेजी से वृद्धि हुई है। इस कारण वर्ष 2025 में कोलंबिया का राष्ट्रीय बजट लगभग 134 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।