मौसम विभाग ने कल हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार कल देर रात और सुबह के समय हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्रों, सिक्किम, राजस्थान और मणिपुर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों के दौरान मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और असम में भी इसी प्रकार की स्थिति रहने के आसार हैं।
कल रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान भी व्यक्त किया गया है। अगले दो दिनों के दौरान शाम और रात में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में धुंध तथा हल्का कोहरा छाये रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कल पश्चिमी विक्षोप के कारण उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित दिल्ली और इसके पडोसी राज्यों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।