मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की भविष्यवाणी की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में 2-3 दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा हो सकता है।
विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की है।