मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 3:23 अपराह्न

printer

जम्मू और कश्मीर में शीतलहर का दौर जारी, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान

जम्मू और कश्मीर में आज भी शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और 12 से 14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है। यात्रियों को दिन के समय जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने और लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई है।

इस बीच, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का आवागमन जारी है। हालांकि, जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों को कश्मीर क्षेत्र के शोपियां जिले से जोड़ने वाला वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड, पीर की गली, दर्रे पर बर्फ जमा होने के कारण पिछले 15 दिनों से बंद है।