कोयम्बटूर महिला अदालत ने पोलाची में यौन उत्पीड़न मामले में सभी नौ आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने राज्य सरकार को यौन उत्पीड़न मामले में जीवित सभी आठ महिलाओं को 85 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
ये मामला फरवरी 2019 में सामने आया था, जब कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा ने यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
उसके बाद ऑल इंडिया अन्ना डीएमके सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था।