हैदराबाद में कोचिन क्वींस ने पहली अस्मिता नौकायन लीग में ओवरआल चैम्पियनशिप जीत ली है। केरल की टीम ने छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। मेजबान हैदराबाद क्वींस चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रही।
अंडर 19 और अंडर 23 वर्ग में 20 स्पर्धाओं में आठ टीमें खिताब की दौड़ में थी। कोचिन क्वींस ने अंडर 23 वर्ग में पांच में से चार स्पर्धायें जीती। वहीं हैदराबाद क्वींस ने अंडर 19 खिताब और पांच में से तीन स्पर्धायें जीतीं।
यह देश की पहली नौकायन लीग थी, जिसमें टीमों के नाम शहरों के नाम पर थे। अन्य टीमों में चेन्नई रानीस, डेक्कन क्वीन, पुणे, भोपाल वेव्स क्वीन, कटक रोइंग, लुधियाना टीम रोइंग और कोलकाता आर ओर्स शामिल थी।