अप्रैल 14, 2025 5:24 अपराह्न

printer

तटरक्षक-बल ने गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के साथ मिलकर 1,800 करोड़ रुपए की 300 किलोग्राम से अधिक मेथमफेटामाइन ज़ब्त की

तटरक्षक बल ने गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के साथ मिलकर 1,800 करोड़ रुपये की 300 किलोग्राम से अधिक मेथमफेटामाइन जब्त की है। खुफिया जानकारी के आधार पर, तटरक्षक बल ने रात को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान गुजरात की अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास एक जहाज को रोका था।

 

जहाज में सवार संदिग्ध लोग तुरंत ही मादक पदार्थों को समुद्र में फेंक कर भाग निकले। मादक पदार्थों को बरामद कर उन्‍हें जांच के लिए पोरबंदर लाया गया है।